मिश्रा, आर. एन.

प्रायोगिक भूगोल के मूलतत्व : (बी. ए./ बी. एस. सी. कक्षाओं एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए) - जयपुर रावत पब्लिकेशन्स 2020 - x, 399p. + जयपुर एवं मध्य प्रदेश का मानचित्र

इस पुस्तक मे कुल 20 अध्याय है जिसमे मानचित्र-कला के विकास, मानचित्र,मापनी, उच्चावच निरूपण, भुभिर्क मानचित्र, मानचित्र प्रश्रेप, सांख्यिकीय विधिय एवं आकडो का निरूपण आदि आधारभूत सामग्री के साथ ही मौसम मानचित्र, स्थाल्कृतिक पत्रक एवं भोगोलिक सुचना तन्त्र को भी समाहित किया गया है| चेत्रिय अध्ययन के लिए बिभिन्न सर्वेक्षण विधियों के अलावा सामाजिक- आर्थिक सर्वेक्षण की रूपरेखा को भी उदाहरण सहित नुए कलेवर मे प्रस्तुत किया गया है |

9788131611258


मानचित्र-कला
मानचित्र प्रश्रेप
भोगोलिक सुचना तंत्र
सुदूर सवेंदन तकनीक

91(076.5) / मि 66 प्रा