अग्रवाल, विपिन

कैरियर सूचना और मार्गदर्शन - नई दिल्ली शिवांक प्रकाशन 2022 - 98p.

हम स्कूली शिक्षा प्राप्त करके कॉलेज स्तर मे प्रवेश करते है छात्रों और उनके माता-पिता दोनों ही ही व्यवसाय चयन को लेकर चिंताए बड़ने लागती है और ये चिंताए बड़े भी क्यों न? आखिर व्यवसाय किसी की भी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण पडाव होता है | एक तरफ जहाँ अपार व्यवसाय किसी की भी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण पडाव होता है| एक तरफ जहाँ अपार व्यवसाय सम्भावनाये मौजूद है वाही दूसरी और प्रतियोगिता भी कम नही है| इसे मे एज और भी जरोरी हो जाता है की हम जिस क्षेत्र मे अपना व्यवसा बनाना चाहते है उसके बार मे हर तरह से जानकारी हो | किसी भी इंसान को अपने कैरियर को चुनते सम खुच जरोरो बिंदुओं पर सोच विचार जरोर कर लेना चाहिय ताकि समय न बर्बाद हो और उसे जिंदगी मे अच्छे कैरियर को बनाने मे निराश न होना पड़े |
मार्गदर्शन या निर्देशन शब्द का सामान्य अर्थ सहायता करने से लिया जाता है | शिक्षा के क्षेत्र मीस अवधारणा का महत्वपूर्ण स्थान है | मार्गदर्शन की परिभाषा मानव-किर्याओ मे शैक्षिक, व्यावसायिक, मनोरंजन सम्बन्धी और सामुदायिक स्व-समूह विषयक कार्य प्रणालियों के चुनाव करने, तैयार करने, प्रवेश करने और प्रगति करने मे व्यक्ति की सहायता करने की प्रकिर्या के रूप मे की जा सकती है | विभन्न शिक्षाविदो और मनोवैज्ञानिको ने मार्गदर्शन की विभिन्न परिभाषाए दी है |
मार्गदर्शन को, व्यक्ति को उसके भावी जीवन के लिए तैयार करने व समाज मे उसको उसके स्थान के लिए समायोजित करने मे सहायता देने के रूप मे, परिभाषित किया जा सकता है |

9789383980819


कैरियर सूचना
मार्गदर्शन

331.548 / अ 25 कै