सिंह, विनम्रसेन

हिंदी कार्यशाला एक अवलोकन - दिल्ली प्रशांत बुक डिस्ट्रीब्यूटर्स 2022 - 217p.

कार्यशाला दैनिक शिक्षा कौशल और नवीन कार्यशाला, शिक्षण, कौशल के नए तरीको, शिक्षित कामकाज और शिक्षण का व्यापक ढंग और रचनात्मक कौशल प्रदान करती है| कार्यशाला स्वयं सिखने, चार्ट, कॉमिक्स, पुस्तकों आदि के प्रयोग के लिए आवश्यक है | कार्यशाला स्वयं सीखने की दिशा बदलने से मन शैक्षिक, प्रशासको, शिक्षको, आदि की जरोरत उच्च प्राथमिक स्टार पर व्यावसायिक शिक्षा, स्वरोजगार और रोजगार सृजन के लिए शिक्षा की कार्यक्षमता के लिए महतवपूर्ण है |
हिंदी कार्यशालाओ मे कार्यालय के आकर और कार्यालयीन सुविधा-असुविधा को ध्यान मे रखकर एक दिवसीय, दो दिवसीय, तीन दिवसीय या कभी-कभी आधे-आधे दिन की चार दिवसीय कार्यशालाए आयोजिन की जाती है| यदि सत्रों की बाण करे तो इन कार्यशालाओ मे 6 से 16 सत्रों तक का आयोजन किया जाता है | इतने कम समय मे हमे प्रतिभागियों को कैप्सूल कोर्स की तरह संघ की राजभाषा निति, यूनिकोड, हिंदी टिप्पण, पताचार, हिंदी कार्यो की रिकॉर्डिंग और रिपोर्टिंग, व्याकरण, वर्तनी, शब्दावली आदि से सबंधित भरी- भरकम जानकारी देनी होती है और समुचित अभ्यास भी कराना होता है |

9789383963508


राजभाषा निति अनुपालन
राजभाषा कार्यान्वयन
हिंदी मै कंप्यूटर पर काम
पारिभाषिक व तकनीकी शब्दावली

643.555=214.21 / सि 48 हि