त्रिपाठी, आर. एन.

उपभोक्ता के अधिकार (Upbhokta Ke Adhikaar) - नई दिल्ली शिवांक प्रकाशन 2023 - 256p.

उपभोक्ता इस आयोग मे अपना बाद दर्ज करता है, जिसके अधिकार छेत्र मे दुकानदार निवास करता है अता मामला उस जिले क आयोग मे भी चलाया जा सकता है जहाँ बाद के लियेकार्न प्रस्तुत हुआ | यह अधिनियम को मिलावटी खाघ पदार्थ एवं जीवन के लिए खतरा बनने वाले पदार्थो के विरुद्ध सुरक्षा दिलाने का कार्य करता है| यह अत्यावश्यक है की इस अधिनियम की जानकारी उपभोक्ता को हो, ताकि वह जागरूक होकर क़ानून का उपयोग कर सके| इस अधिनियम द्वारा उपभोक्ता को सुचना का अधिकार प्रदान किआ गया है| उपभोक्ता को ओएह जान्ने का पूरा हक़ है की जो सामान उसके द्वारा खरीदा जा रहा है उसकी शुद्धता, उसकी कीमत, उसकी माता, उसका गुण तथा उसकी मात्र, उसका गुण तथा उसकी शक्ति एवं विज्ञापित की गयी अन्य विशेषताए क्या है? यदि इनमे से कोई भी विशेषता विधिक रूप से उपयुक्त न पाई जाए तो उपभोक्ता द्वारा कंपनी से हर्जाना भी वसूल किया जा सकता है| आज का व्यापारिक युग विगापनो का युग है जिसमे निर्माता, उपभोक्ता को किसी भी प्रकार लालायित कर वस्तु विक्रय करना चाहता है |

9789380801742

366.5 / त्रि 78 उ